पट्टी ग्रामीण कुंदनपुर: कोटेदार को फोन पर जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी 

पट्टी ग्रामीण कुंदनपुर में कोटेदार रामकुमार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। कोटेदार ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर बताया कि उन्हें गाली-गलौज करते हुए धमकाया गया।

मामला दो साल पुराने दुर्गा पूजा विवाद से जुड़ा है, जिसमें पंकज चौरसिया और अन्य लोगों पर हरिजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। रामकुमार इस मामले में गवाह थे, और अब गवाही न देने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत के आधार पर पट्टी थाना प्रभारी आलोक कुमार ने धीरज कुमार चौरसिया और पंकज चौरसिया के खिलाफ IPC की धारा 126(2), 352, 351(2), 131, 351(4) सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button