प्रतापगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में शातिर अपराधी घायल, दो अन्य गिरफ्तार
प्रतापगढ़ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है।

गाँव लहरिया न्यूज़/आसपुर देवसरा
आसपुर देवसरा क्षेत्र के उदईशाहपुर मोड़ पर थाना पट्टी और थाना आसपुर देवसरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान हुई फायरिंग में अपराधी लालचन्द्र गौतम के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए सीएचसी अमरगढ़ भेजा गया।
घायल अपराधी पर जौनपुर, प्रतापगढ़ सहित कई जनपदों में डकैती, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास, गुंडा एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य अपराधियों आकाश गौतम (20 वर्ष), पुत्र ओम प्रकाश गौतम, निवासी ग्राम बैजलपुर, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।प्रदीप कुमार गौतम (25 वर्ष), पुत्र हरिलाल गौतम, निवासी ग्राम बैजलपुर, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया।