जामताली के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

पूरेधना मोड़ के पास हुई दुर्घटना

जामताली के पास हुआ भीषण सड़क हादसा

जामताली के पास आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एयरटेल एरिया सेल्स मैनेजर बालक राम गुप्ता,शिवकुमार सिंह सुत फ़ौजदार सिंह निवासी पांडे बाबा सुल्तानपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर PRV 2016 पर तैनात एस आई सुमेर राम और होमगार्ड गोविन्द मौके पर पहुंचे। CHC पट्टी से एम्बुलेंस को तत्काल बुलाया गया और घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में प्रतापगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया।

इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button