गडौरी गांव के इंटरलॉकिंग प्लांट पर दर्जनों लोगों ने मचाया उत्पात, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
पुलिस प्रशासन की लापरवाही से बढ़ा तनाव

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
कोतवाली क्षेत्र पट्टी के अंतर्गत गडौरी गांव स्थित इंटरलॉकिंग प्लांट पर शुक्रवार को दर्जनों लोगों द्वारा जमकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इन लोगों ने न केवल प्लांट में तोड़फोड़ की, बल्कि वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की और नकदी लेकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, होली के एक दिन पूर्व उड़ैयाडीह बाजार में जलालपुर किठौली और उड़ैयाडीह गांव के कुछ लोगों के बीच मारपीट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों ने शराब के नशे में विवाद करने की बात स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया था।
उड़ैयाडीह बाजार निवासी प्रियंका सिंह का गडौरी गांव में इंटरलॉकिंग प्लांट है। प्रियंका सिंह का आरोप है कि शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में जलालपुर किठौली गांव के लोग उनके प्लांट पर पहुंचे और वहां काम कर रहे मुंशी व चालक के साथ मारपीट की। हमलावरों ने प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और वहां रखा करीब ₹5000 नकद उठा ले गए।
इस घटना के बाद प्रियंका सिंह ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत की। पुलिस जांच के दौरान शनिवार को प्लांट में हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हमलावरों की हरकतें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं।
प्रियंका सिंह ने बताया कि वह एक महिला उद्यमी हैं और तीन दिनों से उनका प्लांट बंद पड़ा है। उत्पात मचाने वालों ने उनके पति को जान से मारने की धमकी भी दी है, जिसके कारण प्लांट के कर्मचारी डर के मारे काम पर लौटने को तैयार नहीं हैं।
पुलिस प्रशासन की लापरवाही से बढ़ा तनाव
स्थानीय लोग इस घटना को जलालपुर किठौली गांव के युवक के साथ हुई पिछली घटना की प्रतिक्रिया के रूप में देख रहे हैं। कुछ दिन पूर्व जलालपुर किठौली गांव के एक युवक को दबंगों ने पुलिस के सामने पीटा था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए थे।
इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है।