दारूबाज डॉक्टर का हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
CHC अधीक्षक डॉ. अखिलेश जायसवाल को ₹5000 की रिश्वत देकर अपनी गैरहाजिरी में भी वेतन प्राप्त करने का आरोप

गाँव लहरिया न्यूज़ / पट्टी
हरिपुर वरदैता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में तैनात दंत चिकित्सक का हाई प्रोफाइल ड्रामा सामने आया है। आरोप है कि यह डॉक्टर न केवल अपनी ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर रहता था, बल्कि रिश्वत देकर वेतन भी लेता रहा।
पत्नी ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह दिनभर शराब के नशे में धुत रहता है और आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि डॉक्टर ने अपनी ही पत्नी को घर में बंधक बना लिया।
पत्नी ने मौका पाते ही 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पत्नी को मुक्त कराया गया और आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। आरोप है कि उक्त चिकित्सक ने CHC अधीक्षक डॉ. अखिलेश जायसवाल को ₹5000 की रिश्वत देकर अपनी गैरहाजिरी में भी वेतन प्राप्त किया। इस बारे में जानकारी के लिए जब गाँव लहरिया रिपोर्टर ने डॉ अखिलेश से फोन पर संपर्क करने की कोसिस की तो उनका फोन नहीं उठा। क्या अखिलेश जायसवाल के ऊपर जो आरोप लगे हैँ वह सही है?? क्या हरिपुर वरदैता अस्पताल में चल रही हो अंधेरगर्दी??
प्रशासन की कार्यवाही जारी
इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच के बाद संबंधित दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।