परमीपट्टी गाँव में भीषण आग, अशोक कुमार हरिजन की पांच बकरियों की मौत

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

ग्रामसभा परमीपट्टी में अशोक कुमार हरिजन के घर आग लगने से भारी नुकसान हुआ। इस हादसे में उनकी पांच बकरियाँ जलकर मर गईं, जिससे उनका बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान प्रतिनिधि उमाशंकर सिंह एवं समाजसेवी प्रदीप तिवारी मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस बल, दमकल विभाग तथा पशु चिकित्सक की टीम को बुलाकर स्थिति को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, जिससे और अधिक क्षति होने से बचाव हो सका।इस दुखद घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। समाजसेवी एवं स्थानीय नेता भी हर संभव सहायता देने का आश्वासन दे रहे हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button