भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर विकासखंड पट्टी में सेवा, सुरक्षा और सुशासन दिवस समारोह सम्पन्न
ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समारोह

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
पट्टी (प्रतापगढ़)। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकासखंड पट्टी में सेवा, सुरक्षा और सुशासन दिवस के रूप में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 25, 26 और 27 मार्च को ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए भव्य एवं आकर्षक पंडाल लगाए गए। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, ग्राम विकास विभाग सहित कई विभागों ने भाग लिया। विशेष रूप से बेसिक शिक्षा विभाग का पंडाल अत्यंत आकर्षक रहा, जिसने जनसामान्य का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बेसिक शिक्षा विभाग के पंडाल में शैक्षिक गतिविधियों, मॉडल, टीएलएम (टीचिंग-लर्निंग मैटेरियल) और शैक्षिक कार्टून के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता एवं शैक्षिक नवाचारों को प्रदर्शित किया गया। साथ ही विभाग की प्रमुख योजनाएँ जैसे मिड-डे मील (M.D.M.), डीबीटी (DBT), स्मार्ट क्लास, ICT लैब की जानकारी भी दी गई।खंड शिक्षा अधिकारी गुलाबचंद के निर्देशन एवं कौशलेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में लगाए गए इस पंडाल में शिक्षिका नीरज यादव (वारीखुर्द), शानो (रायपुर), निशा गुप्ता (महदहा), मोनिरा खानम, शिक्षामित्र गायत्री कुमारी, रमेश कुमार, सुबास कुमार (सलाहपुर), विद्याशंकर, संगीता, नसरीन आदि ने अपनी सक्रिय भागीदारी से उल्लेखनीय योगदान दिया।ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग के पंडाल की सराहना करते हुए समस्त टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस तरह के आयोजनों से जनसामान्य को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलती है और शिक्षा विभाग की रचनात्मकता भी सामने आती है।