पट्टी में शोहदों का आतंक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल, प्रशासन से गश्त की मांग

पट्टी डिग्री कॉलेज के समीप शोहदों का जमावड़ा आम बात हो गई है

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी कोतवाली क्षेत्र में शोहदों के हौसले बुलंद हैं, जिससे बेटियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। योगी सरकार द्वारा बेटियों की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति और एंटी रोमियो स्क्वायड जैसे कदम उठाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद पट्टी बाजार और आसपास के इलाकों में शोहदे बेखौफ होकर स्कूली लड़कियों को छेड़ने और उन पर फब्तियाँ कसने जैसी हरकतें कर रहे हैं। मजबूरी में ये बेटियाँ लोकलाज के डर से चुपचाप सब सहन कर रही हैं।पट्टी डिग्री कॉलेज के समीप शोहदों का जमावड़ा आम बात हो गई है। नाम न छापने की शर्त पर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एक छात्रा ने बताया कि कॉलेज गेट से कुछ दूरी पर अक्सर शोहदे खड़े रहते हैं और गंदे इशारे करते हैं। कॉलेज के पास एक मोबाइल की दुकान को इन शोहदों का अड्डा बताया जा रहा है। छात्राओं का कहना है कि ऐसी घटनाएँ रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन गई हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास डगमगा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पट्टी के नए कोतवाल अवन कुमार दीक्षित के सामने इन शोहदों से निपटना एक बड़ी चुनौती है। क्षेत्र में स्कूल और कॉलेज के समय पुलिस गश्त की कमी साफ़ तौर पर देखी जा रही है। अभिभावकों और छात्राओं ने प्रशासन से माँग की है कि स्कूल-कॉलेज के समय गश्त बढ़ाई जाए, खासकर उन इलाकों में जहाँ इस तरह की घटनाएँ बार-बार हो रही हैं।स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। प्रशासन से अपील है कि एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय कर इन शोहदों पर नकेल कसी जाए, ताकि बेटियाँ बिना किसी डर के अपनी पढ़ाई और ज़िंदगी जी सकें।

Related Articles

Back to top button