धूमधाम से मनाई गई रामनवमी, शामिल हुए प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्यजन

नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल के तत्वावधान मेंआयोजित हुआ कार्यक्रम

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

पट्टी नगर के उड़ैयाडीह मोड़ स्थित बड़े हनुमान जी मंदिर में रामनवमी का पर्व पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल के तत्वावधान में एक दिन पूर्व मंदिर परिसर में रामचरितमानस का पाठ आयोजित किया गया।रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे जैसे ही रामलला का जन्म हुआ, मंदिर के पुजारी कैलाशनाथ मिश्रा द्वारा विधिवत आरती एवं पूजन संपन्न कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भक्तिमय भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। बधाई गीतों के साथ माहौल राममय हो गया। पूजा-अर्चना के बाद सभी को प्रसाद का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारी एवं क्षेत्र के सम्मानित जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज रघुवंशी, तहसीलदार पवन कुमार सिंह, प्रतिनिधि विनोद पाण्डेय, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज सिंह, जिला योजना समिति सदस्य राम चरित्र वर्मा, एडवोकेट वीर शिवम् सिंह, मंडल अध्यक्ष रमेशचंद्र सोनी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान राना सिंह, ठेकेदार विपिन सिंह, मनोज कुमार सिंह, सभासद प्रतिनिधि सजीवन सोनी, अतुल कुमार सिंह, रजनीश मौर्य, संतोष पुष्पाकर, राजीव प्रताप सिंह, संजय सिंह, मनोज खंडेलवाल, मृत्युंजय सिंह, प्रवीण सिंह मुन्ना, सुमित बरनवाल, अन्नू श्रीवास्तव, प्रेम ऊमरवैश्य, श्रवण चौरसिया, बुदुल सिंह, डॉ. यूएस त्रिपाठी, विपुल मिश्रा एवं रामकुमार ऊमरवैश्य सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।रामनवमी पर्व के आयोजन ने पूरे नगर को धार्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।

 

 

Related Articles

Back to top button