श्री राम जानकी मंदिर पट्टी में धूमधाम से मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी। मेन रोड स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव का आयोजन बड़े ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ किया गया। पूरा मंदिर परिसर रामभक्ति से सराबोर रहा और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जैसे ही दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्म की घड़ी आई, पूरे वातावरण में घंटा-घड़ियाल और बधाई गीत गूंज उठे। मंदिर पुजारियों द्वारा विधिवत पूजन-अर्चन और आरती सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें भक्तगण झूम उठे।कार्यक्रम में नगरवासियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं की भी विशेष उपस्थिति रही। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजकर भक्ति गीतों में शामिल हुईं और भगवान श्रीराम के जन्म की खुशियाँ बाँटीं।भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया और मंदिर समिति द्वारा व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किया गया। आयोजन ने धार्मिक आस्था को और भी प्रगाढ़ किया और नगर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।

 

Related Articles

Back to top button