दिलीपपुर में जानलेवा हमले का आरोपी विशाल सिंह गिरफ्तार, पुलिस की तत्परता से बड़ी वारदात टली

अभी सिंह सहित अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़

थाना दिलीपपुर क्षेत्र में शनिवार को हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए रविवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी दिलीपपुर बाजार के पास से की गई, जहां आरोपी मौके की तलाश में घूम रहा था।

क्या था पूरा मामला

पीड़ित व्यक्ति ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह 5 अप्रैल को अपने कार्य से बाबा बेलखरनाथ ब्लॉक गया हुआ था, तभी ग्राम करमाही निवासी विशाल सिंह, अभी सिंह और उनके दो अन्य साथियों ने उसे रास्ते में रोक लिया। चारों ने पहले गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और फिर हॉकी से हमला कर दिया।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मु0अ0सं0 52/25 धारा 115(2)/352/351(3)/ 109(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की।

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए गए अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी शत्रुधन वर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 सुनील कुमार गुप्ता, उ0नि0 पंकज वर्मा और हे0का0 हरिश्चंद बिंद ने चेकिंग के दौरान विशाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जहाँ से उसे न्यायलय ले जाया गया। माननीय न्यायमूर्ती ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जेल भेजने का आदेश सुना दिया।

फरार अभियुक्त के लिए धरपकड़ हुआ तेज

मामले के जानकार सूत्रों ने बताया कि अभी सिंह सहित अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button