आचार्य रामचन्द्रदास जी महाराज की चादर पोशी 12 अप्रैल को
छत्तीसगढ़ कुञ्ज), वृन्दावन में होगा आचार्य रामचन्द्रदास जी महाराज का चादर पोशी समारोह

गाँव लहरिया न्यूज़/वृन्दावन |
श्री पञ्च हरिव्यासी महानिर्वाणी निर्मोही अखाड़ा (छत्तीसगढ़ कुञ्ज), वृन्दावन में आचार्य रामचन्द्रदास जी महाराज का चादर पोशी समारोह आगामी 12 अप्रैल 2025 को आयोजित होगा। वे ठा. श्रीमथुरामल्ल जी महाराज के उत्तराधिकारी के रूप में प्रतिष्ठित होंगे।यह भव्य समारोह प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक सम्पन्न होगा। इस पावन अवसर पर समष्टि (झरा) भण्डारा एवं प्रसाद का आयोजन किया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं को सपरिवार आमंत्रित किया गया है।कार्यक्रम श्री पञ्च हरिव्यासी महानिर्वाणी निर्मोही अखाड़ा (छत्तीसगढ़ कुञ्ज),ज्ञान गुदड़ी, परिक्रमा मार्ग, वृन्दावन, मथुरा (उ.प्र.) में सम्पन होगा।