अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार राजगीर गंभीर रूप से घायल, रेफर

उप निरीक्षक पवन कुमार ने मौके पर पहुंच कर की मदद

बाबा बेलखरनाथ धाम/ प्रतिनिधि

मंगलवार देर शाम पट्टी-चिलबिला मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान खूझीकला दिलीपपुर गांव निवासी प्रताप बहादुर (25 वर्ष), पुत्र जियालाल के रूप में हुई है, जो पेशे से राजगीर है।मिली जानकारी के अनुसार प्रताप बहादुर रखहा गांव में राजगीरी का कार्य करने के बाद देर शाम लगभग 7 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह दारिमाधव गांव के पास पहुंचा, उसी दौरान एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रताप बहादुर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना दीवानगंज चौकी को दी। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक पवन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एक निजी वाहन से सीएचसी बेलखरनाथ धाम अस्पताल पहुंचाया गया।अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए राजा प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दुर्घटनास्थल पर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

 

 

Related Articles

Back to top button