संदिग्ध हालात में आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग की चर्चा से मचा हड़कंप
- फतनपुर थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी

गाँव लहरिया प्रतिनिधि /बीरापुर (प्रतापगढ़)।
फतनपुर थाना क्षेत्र के उडेचा सिलौधी गांव में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने आम के पेड़ से 22 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ देखा। मृतक की पहचान नीरज बिंद पुत्र रामचंद्र बिंद के रूप में हुई है, जो बीती रात से घर से लापता था।जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोग सुबह शौच के लिए बाग की ओर गए थे, जहां उन्होंने आम की डाल से लटकता शव देखा और तत्काल गांव में सूचना फैली। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर फतनपुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक युवक करीब एक सप्ताह पूर्व ही बड़ौदा, गुजरात से घर लौटा था। घटना को लेकर गांव और आसपास के क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां युवक की मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।इस संबंध में फतनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर किसी प्रकार की चोट नहीं पाई गई है। मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जांच जारी है।”पुलिस का कहना है कि मोबाइल डाटा, कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया गतिविधियों की भी गहन जांच की जा रही है, जिससे घटना के पीछे की असली वजह सामने लाई जा सके।