कोलकाता घूमने गया युवक रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों में मचा कोहराम

तीन दिन से कोई संपर्क नहीं, तलाश में जुटे परिजन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी (प्रतापगढ़)।

कस्बे के वार्ड नंबर 10, पट्टी मोहल्ला निवासी अनवर पुत्र शमीउल्ला तीन दिन पूर्व कोलकाता स्थित अपनी बहन के घर घूमने गया था, लेकिन वहां पहुंचने के बाद से ही रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है।

जब अनवर के लापता होने की जानकारी परिजनों को कोलकाता में मौजूद रिश्तेदारों के माध्यम से मिली, तो परिवार में खलबली मच गई।अनवर के न मिलने पर परिजनों ने अपने सभी सगे-संबंधियों, मित्रों व परिचितों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई सूचना नहीं मिल पाई। युवक का मोबाइल भी बंद जा रहा है, जिससे चिंता और गहराती जा रही है।

परिजनों के अनुसार, अनवर मानसिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ था और घर से खुशी-खुशी कोलकाता रवाना हुआ था। ऐसे में उसका अचानक गायब हो जाना संदेह और चिंता का विषय बना हुआ है।परिजन लगातार पुलिस और स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि अनवर जल्द से जल्द सकुशल मिल जाए।वहीं, स्थानीय लोग भी युवक की सलामती की दुआ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी अनवर की फोटो और विवरण साझा कर उसकी तलाश में सहयोग की अपील की जा रही है।

Related Articles

Back to top button