दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडों से मारपीट, 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज

कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताला गांव की है घटना

गाँव लहरिया प्रतिनिधि/रखहा

कंधई थाना क्षेत्र के ताला गांव में दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में शनिवार की देर शाम जबरदस्त विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। ईंट रखने की मामूली बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने इतना उग्र रूप ले लिया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और धारदार हथियार चलने लगे।घटना के दौरान सलमा नामक महिला का आरोप है कि उसके पति मोहम्मद नईम घर के सामने दीवार पर ईंट रख रहे थे, तभी पुरानी रंजिश को लेकर शहनाज़ पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। वहीं, दूसरे पक्ष की शहनाज़ ने आरोप लगाया कि सलमा पक्ष के लोग कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए और जानलेवा हमला किया, जिसमें उनके पति अब्दुल रज्जब गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दोनों पक्ष पर हुई कार्यवाही

पुलिस ने दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीरों के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से हामिद अली, अब्दुल रज्जब, अरसद, मोनू, शहनाज़ और दूसरे पक्ष से अब्दुल हाकिम उर्फ मिठाई, आबिद अली, वकील अहमद, मोहम्मद नईम, मोहम्मद सलीम, सोगरा, सोना और सेबी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या बोले थाना प्रभारी

थाना प्रभारी कंधई ने बताया कि मामला ज़मीन विवाद से जुड़ा हुआ है। दोनों पक्षों के घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।

 

 

Related Articles

Back to top button