जामताली में कोटा चयन की खुली बैठक बनी मज़ाक, कोरम न होने से स्थगित

गाँव लहरिया प्रतिनिधि /बीरापुर, शिवगढ़।

जामताली ग्राम पंचायत में मंगलवार को कोटा चयन के लिए बुलाई गई बहुप्रतीक्षित खुली बैठक उस वक्त मज़ाक बनकर रह गई जब कोरम ही पूरा नहीं हो पाया! प्राथमिक विद्यालय परिसर में तमाम अधिकारी और टीम पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों की गैरमौजूदगी ने सारी योजना पर पानी फेर दिया।

नोडल अधिकारी एडीओ (आईएसबी) ज्ञान प्रकाश पांडे, ग्राम पंचायत अधिकारी दीपांकर तिवारी, ग्राम प्रधान प्रमोद दुबे और पूर्ति विभाग की टीम समय पर बैठक स्थल पर मौजूद थी। लेकिन जैसे ही उपस्थिति की गिनती शुरू हुई, साफ हो गया कि कोरम नहीं बन सका और बैठक स्थगित करनी पड़ी।गौरतलब है कि जामताली का कोटा पहले ही अनियमितताओं के आरोप में निरस्त किया जा चुका है। अब दोबारा चयन प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन पहले ही चरण में प्रशासन की कोशिशों को झटका लग गया। यह वही बैठक थी जिसमें समूहों के आवेदन पर अंतिम निर्णय होना था।मौके पर मौजूद ग्रामीणों – विवेक चंद्र त्रिपाठी, महेश मिश्रा, पूर्व प्रधान राकेश दत्त मिश्रा, गोरेलाल दुबे, इंद्रजीत शर्मा और अमित उमर वैश्य – ने इस अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। कुछ ने तो इसे प्रशासन की लापरवाही बताया, तो कुछ ने ग्रामीणों की उदासीनता को जिम्मेदार ठहराया।अब देखना यह है कि अगली बैठक कब बुलाई जाएगी और क्या उसमें कोरम पूरा हो पाएगा या फिर कोटा चयन की ये प्रक्रिया यूं ही अधर में लटकी रहेगी।

Related Articles

Back to top button