नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी: बिना नंबर की ओमनी कार से जा रही थी गांजे की खेप, तस्कर फरार
गाँव लहरिया की ब्रेकिंग ख़बर पर लगी मुहर... हमने सबसे पहले दी थी ख़बर

गाँव लहरिया न्यूज़/
लाबेदा गाँव के पास नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में पट्टी पुलिस और SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के अनुसार, बिना नंबर की ओमनी कार से गांजे की भारी खेप भेजी जा रही थी, जिसे समय रहते पकड़ लिया गया। कार बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
हाथ नहीं लगे तस्कर
मौके से बड़ी मात्रा में गांजा तो पकड़ लिया गया है लेकिन तशकर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े पूरे मामले पर पुलिस के प्रेस नोट का इन्तजार है। गाँव लहरिया रिपोर्टर के पूछने पर पट्टी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने मामले की पुष्टि की है और थोड़ी देर बाद अधिकृत सूचना देने की बात कही।