पांच के खिलाफ कंधई पुलिस ने की गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

गाँव लहरिया प्रतिनिधि/रखहा।
कंधई पुलिस ने बुधवार को गोवध निवारण एवं पशु क्रूरता अधिनियम में लिप्त पांच आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है।
आरोपितों में परसनी गांव के अभय सिंह, राजेन्द्र यादव उर्फ पप्पू और विकास यादव के साथ सुल्तानपुर जनपद के नासिर खान व एजाज शामिल हैं। इन सभी के विरुद्ध पहले से ही कंधई थाने में पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
कंधई थाना प्रभारी गुलाब चंद्र सोनकर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पांचों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दो आरोपितों की गिरफ्तारी कर आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।