फसल नुकसान पर 72 घंटे में दर्ज कराएं शिकायत: किसानों से अपील

गाँव लहरिया न्यूज़/डेस्क

10 से 12 अप्रैल 2025 तक खराब मौसम के चलते फसलों को नुकसान की आशंका है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों ने रबी 2024-25 की फसलों का बीमा कराया है, वे नुकसान की स्थिति में आपदा के 72 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत दर्ज कराएं।यदि कॉल संभव न हो, तो किसान बैंक, ब्लॉक, कृषि भवन या बीमा कंपनी कार्यालय में लिखित शिकायत दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बीमा समन्वयक अभिज्ञान सिंह (मो. 8114237998) से संपर्क करें।

 

 

Related Articles

Back to top button