अवैध असलहा लहराने वाला युवक 18 दिन बाद गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

गाँव लहरिया प्रतिनिधि/दिलीपपुर
दिलीप पुर थाना क्षेत्र के सिंटी खालसा गांव में 22 मार्च को सड़क पर खड़े होकर राहगीरों को धमकाने, गाली-गलौज करने और अवैध असलहा लहराने वाला युवक आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने गंभीरता से मामले को लिया और उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
करीब 18 दिन तक फरार रहने के बाद, उप निरीक्षक रमिल कुमार ने सराय गन ई चौराहे पर चेकिंग के दौरान आरोपी वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ अंडी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लोगों को डराने के लिए असलहा रखता था।
उप निरीक्षक रमिल कुमार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आयुध अधिनियम 1959 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दिलीप पुर थाना प्रभारी शत्रुघ्न वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।