थाना कंधई पुलिस की बड़ी सफलता, दो गैंगस्टर दबोचे

गाँव लहरिया न्यूज़

जनपद प्रतापगढ़ के थाना कंधई क्षेत्र में बीट पुलिसिंग प्रणाली की सतर्कता ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की है। बीते बुधवार को कंधई पुलिस ने दो वांछित गैंगस्टर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की।

मुख्य आरक्षी राजकुमार कुशवाहा और आरक्षी अभिनव की सूझबूझ और सतत निगरानी के चलते देहरी दीगर चौराहा पुलिया के पास से अभय सिंह (उम्र 35 वर्ष) तथा राजेन्द्र यादव उर्फ पप्पू (उम्र 44 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम परसनी थाना कंधई, को गिरफ़्तार किया गया।

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, चोरी और गैंगस्टर एक्ट जैसी संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों की गिरफ्तारी मु0अ0सं0 79/25 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर अधिनियम के तहत की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को इस उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।

जनपद में अपराध नियंत्रण व संगठित अपराध के विरुद्ध अभियान के तहत बीट पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। थाना कंधई पुलिस की यह कार्यवाही इसी दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button