रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज में सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हमें समानता, न्याय और मानवाधिकारों की राह दिखाई। उन्होंने कहा, “बाबा साहेब का जीवन संघर्ष, शिक्षा और सामाजिक समरसता का प्रेरणास्रोत है। आइए हम सब मिलकर उनके विचारों और आदर्शों को अपनाएं तथा एक समता-समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।”
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता थे। उन्होंने “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” का नारा देकर समाज में जागरूकता की अलख जगाई। वे विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक और समाज सुधारक के रूप में बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहेब के योगदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।