धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती

बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, सरकारी कार्यालयों में दी गई श्रद्धांजलि

गाँव लहरिया प्रतिनिधि /बाबा बेलखरनाथ धाम  विकास खंड क्षेत्र में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव से मनाई गई। ब्लॉक कार्यालय में खंड विकास अधिकारी राजीव पांडे, सीएचसी बेलखरनाथ धाम में डॉ. आरिफ हुसैन व लोकेश श्रीवास्तव तथा ब्लॉक संसाधन केंद्र शीतलागंज में खंड शिक्षा अधिकारी विजेंद्र स्वरूप निगम ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्राथमिक विद्यालय गहरी चक के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर “बाबा साहेब अमर रहें” के नारे लगाए और संविधान के प्रति जागरूकता फैलाई। क्षेत्र के अनेक स्थलों पर बाबा साहेब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया।इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी राजू भारती, धर्मराज पटेल, प्रधान सलमान, विनोद तिवारी, तुषार शुक्ल, राजू तिवारी, शब्बीर अहमद, अतुल पांडे समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button