डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सहसपुर धूती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर पट्टी खंड के सहसपुर धूती ग्रामसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतापगढ़ विभाग के माननीय विभाग संघचालक श्री रमेश जी ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया।अपने उद्बोधन में उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारों और उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। इनमें ग्राम प्रधान श्री कमला शंकर तिवारी, पट्टी खंड के माननीय खंड संघ चालक श्री रामपति चौरसिया, खंड कार्यवाह सुभाष जी, खंड प्रचारक दीपक देव, विभाग गो सेवा संयोजक विनय जी, एवं जिला मार्ग प्रमुख सितांशु जी प्रमुख रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन आकाश रंजन ने कुशलता से किया। स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति और सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल और स्मरणीय बना दिया।
इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर के विचारों पर चर्चा, देशभक्ति गीत, और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले विविध कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।