कंजा गांव में अधेड़ की गंदी हरकत, महिला को दी भद्दी गालियां और किया अश्लील इशारा
पट्टी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी पकड़ा गया

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजा गांव में शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव की एक महिला, रिजवाना बानों, ने अपने पड़ोसी अधेड़ पर आरोप लगाया है कि वह दिनदहाड़े घर के सामने आया, पेंट की ज़िप खोलकर बेहूदा और अश्लील इशारे किए और साथ ही भद्दी-भद्दी गालियां देकर अपमानित करने की कोशिश की।इस घटना के वक्त घर की अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं, जो आरोपी की इस बेहूदगी से घबरा कर भीतर भाग गईं। महिला और उसके परिवार पर इस कुकृत्य का गहरा मानसिक प्रभाव पड़ा है और वे भय व आक्रोश में हैं।
पीड़िता ने नहीं झुकाई नज़र, बनाया वीडियो और भेजा रिपोर्टर को
पीड़िता ने साहस दिखाते हुए आरोपी की अश्लील हरकत का वीडियो रिकॉर्ड किया और गांव लहरिया न्यूज़ के रिपोर्टर को भेजा, जिससे यह घिनौना चेहरा सामने आ सका। हालांकि वीडियो की पुष्टि न्यूज़ पोर्टल द्वारा नहीं की गई है, मगर पीड़िता के आरोपों ने गांव को हिला कर रख दिया है।
पट्टी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी पकड़ा गया
कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। महिला की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और विधिक कार्यवाही जारी है।