सड़क किनारे सूखा सेरसा का पेड़ बना जानलेवा, व्यापारियों ने वन विभाग से की शिकायत
कधंई थाना क्षेत्र के किशुनगंज बाजार चौराहे का मामला

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
किशुनगंज कन्धई थाना क्षेत्र के किशुनगंज बाजार स्थित चिलबिला से मदाफरपुर मार्ग के किनारे खड़ा सूखा सेरसा का पेड़ लोगों के लिए खतरा बन गया है। हल्की बारिश या तेज हवा में इसकी सूखी डालियां गिरती रहती हैं, जिससे राहगीरों व व्यापारियों को जान-माल का खतरा बना हुआ है।मार्च माह में इसी पेड़ की डाल गिरने से स्कूटी सवार एक युवक घायल हो गया था। इसके बावजूद अब तक वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। व्यापारियों का कहना है कि तेज हवा में डालियां दुकानों के टीन शेड पर गिर रही हैं, जिससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।स्थानीय व्यापारी भानु प्रताप सिंह, विकास पांडे, संदीप उमर वैश्य, सचिदानंद मिश्रा, इंसान अली और शैलेन्द्र मिश्रा सहित अन्य व्यापारियों ने जिला अधिकारी और वन विभाग से सूखा पेड़ हटवाने की मांग की है।व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा हादसा हो सकता है।