स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में प्रायोगिक एवं मौखिकी परीक्षा 25 अप्रैल से, तैयारियां पूर्ण

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पट्टी में अध्ययनरत स्नातक द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर तथा परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों के लिए प्रायोगिक एवं मौखिकी परीक्षाएं 25 अप्रैल से प्रारंभ होंगी।

इस संबंध में महाविद्यालय के जनसूचना अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे समय रहते अपने विषय प्राध्यापकों से संपर्क कर परीक्षा की तिथि एवं समय की जानकारी अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा में अनुपस्थित रहने की स्थिति में सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित परीक्षार्थी की होगी।महाविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों से समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button