अपर जिला जज ने किया नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण, मरीजों की देखभाल को लेकर दिए जरूरी निर्देश
संभव सेवा संस्थान द्वारा संचालित जिला नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण

गाँव लहरिया न्यूज़/प्रतापगढ़
जिले में नशा उन्मूलन की दिशा में चल रहे प्रयासों के अंतर्गत गुरुवार को अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमित पवार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत संभव सेवा संस्थान द्वारा संचालित जिला नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान केंद्र में भर्ती छह मरीज उपस्थित रहे और संस्थान के सभी कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते दिखाई दिए। श्री पवार ने केंद्र की सुविधाओं, चिकित्सकीय देखभाल तथा पुनर्वास प्रक्रियाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। मरीजों से सीधे संवाद कर उन्होंने उनकी व्यक्तिगत समस्याएं और ज़रूरतें समझीं तथा संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।उन्होंने विशेष रूप से गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मरीजों की सेहत, खान-पान और आराम के प्रबंध को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही, मरीजों की मानसिक और भावनात्मक मजबूती के लिए प्रेरणात्मक सत्रों एवं काउंसलिंग गतिविधियों को और अधिक प्रभावशाली तरीके से लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया।संस्थान के प्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि मरीजों के संपूर्ण पुनर्वास और व्यक्तित्व विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इस निरीक्षण को जिला प्रशासन की सतर्कता और नशा उन्मूलन की दिशा में समाजिक जागरूकता बढ़ाने वाले कदम के रूप में देखा जा रहा है। मौके पर संस्थान के प्रबंधक, लेखाकार, रसोइया एवं अन्य सहयोगी कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।