अमरगढ़ पट्टी रमगढ़ा में अमृतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, गोवर्धन पूजा प्रसंग पर भावविभोर हुए श्रद्धालु
आचार्य शिवनारायण मिश्र ने किया कथा वाचन, श्री ओम प्रकाश तिवारी सहित कई गणमान्य हुए सम्मानित

गाँव लहरिया प्रतिनिधि/आसपुर देवसरा
अमरगढ़ पट्टी स्थित रमगढ़ा पूरे धनी गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन श्रद्धालु गोवर्धन पूजा प्रसंग पर भावविभोर हो उठे। कथा व्यास आचार्य श्री शिवनारायण मिश्र ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा इंद्र देव के अहंकार का दमन कर गोवर्धन पूजा की परंपरा की शुरुआत की कथा का प्रभावशाली वर्णन किया।कथा के दौरान आचार्य श्री मिश्र ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि का एक माध्यम है। गोवर्धन पूजा प्रसंग में छप्पन भोग अर्पण कर भगवान श्रीकृष्ण की आरती की गई, जिससे वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।
प्रदेश सह संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ भाजपा (उ. प्र.)पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि “भागवत कथा में स्वयं भगवान श्रीकृष्ण समाहित हैं। यह कथा हमारे पापों का दमन करने के साथ-साथ पूर्वजों के उद्धार का मार्ग भी है।” उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस अमृतमयी कथा का श्रवण सपरिवार करें और अपने जीवन को अध्यात्म से जोड़ें। कथा में मुख्य यजमान के रूप में श्री देवेन्द्र पति त्रिपाठी उपस्थित रहे। इस पावन अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों का सम्मान भी किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से श्री ओम प्रकाश तिवारी (पूर्व भाजपा अध्यक्ष, प्रतापगढ़), श्री विनोद तिवारी, अध्यापक श्री सुभाष पाण्डेय, साहित्यकार एवं कवि जयराम पाण्डेय ‘राही’ आदि सम्मिलित रहे।समस्त आयोजन भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और प्रभु के दिव्य लीलाओं का आनंद लिया।