अयांक ओझा ने जेईई मेन्स में 94.6 परसेंटाइल लाकर क्षेत्र का नाम किया रोशन
सरायमधई ग्राम निवासी व ग्राम प्रधान परशुराम ओझा के पुत्र हैँ अयांक ओझा

गाँव लहरिया न्यूज़ /पट्टी (प्रतिनिधि)।
विकासखंड पट्टी के सरायमधई ग्राम निवासी व ग्राम प्रधान परशुराम ओझा के पुत्र अयांक ओझा ने जेईई मेन्स 2025 की द्वितीय सत्र की परीक्षा में 94.6 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर क्षेत्र में गर्व की अनुभूति कराई है। अयांक की इस सफलता से न सिर्फ उनके परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे गांव व क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है।
अयांक ने हाईस्कूल की शिक्षा अशोकपुर स्थित रमाकांत एकेडमी से प्राप्त की, जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई सेंट जेवियर स्कूल, पट्टी से की है।