पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप-बजरंग दल ने जताया आक्रोश

जिलाधिकारी को सौंपा राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन

पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में विहिप-बजरंग दल ने जताया आक्रोश, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

 

प्रतापगढ़। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिन्दू समुदाय पर हुए हमलों के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने शुक्रवार को ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाहिर किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की।

 

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि मुर्शिदाबाद में वक्फ बोर्ड की आड़ में मुस्लिम दंगाइयों ने योजनाबद्ध तरीके से हिन्दू बस्तियों को निशाना बनाकर हिंसक हमले किए। इस दौरान सैकड़ों घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे हजारों हिन्दू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा।

विहिप जिलाध्यक्ष नागेन्द्र मिश्रा ने कहा कि यह घटना केवल एक समुदाय पर हमला नहीं, बल्कि देश की सामाजिक एकता और कानून व्यवस्था पर सीधा आघात है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार इस मामले का संज्ञान ले और पीड़ितों को तत्काल राहत व सुरक्षा प्रदान की जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से कुण्डा अध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला मंत्री मनीष रावत, विभाग संघचालक रमेशचन्द्र त्रिपाठी, विभाग कार्यवाह हरीश, जिला कार्यवाह हेमन्त कुमार मिश्रा, बजरंग दल के जिला संयोजक प्रिन्स बरनवाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।नगर संयोजक रजनीश सिंह, सुदीप रावत, अम्बिकेश तिवारी, स्वतंत्र पाण्डेय, अजीत सिंह, महेन्द्र मिश्र, सौरभ पाण्डेय, हिमांशु सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और सरकार से पीड़ितों को राहत तथा दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

Related Articles

Back to top button