जादूगर हॉस्पिटल के सामने दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

पट्टी क्षेत्र के रानीगंज रोड स्थित जादूगर हॉस्पिटल के सामने आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते, ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही कर रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थान पहले भी कई बार सड़क हादसों का गवाह बन चुका है, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं।

 

Related Articles

Back to top button