@Englishwala6850: इंग्लिश सीखने वालों के लिए एक नया भरोसेमंद यूट्यूब चैनल हुआ लॉन्च

शिक्षक शिव प्रसाद दूबे के 12 वर्षों के अनुभव का मिलेगा लाभ

गाँव लहरिया न्यूज़ /प्रतापगढ़।

अंग्रेज़ी भाषा की बेहतर समझ और दक्षता अब एक क्लिक दूर है। शिक्षक शिव प्रसाद दूबे ने अपने 12 वर्षों के शिक्षण अनुभव को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए यूट्यूब चैनल @Englishwala6850 की शुरुआत की है। यह चैनल खास तौर पर इंग्लिश विषय की गहराई से पढ़ाई के लिए तैयार किया गया है।

चैनल पर व्याकरण, बोलचाल की अंग्रेज़ी और साहित्य से जुड़ा कंटेंट नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही यह चैनल एकेडमिक और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी बेहद उपयोगी सिद्ध होगा। शिव प्रसाद दूबे ने बताया कि चैनल पर बेसिक इंग्लिश से लेकर एडवांस स्तर तक की सामग्री सरल और सटीक भाषा में दी जाएगी, जिससे छात्र आसानी से समझ सकें और आत्मविश्वास के साथ इंग्लिश में निपुणता पा सकें।

शिक्षा के क्षेत्र में यह पहल डिजिटल युग के अनुरूप एक सशक्त कदम माना जा रहा है। चैनल पहले ही विद्यार्थियों के बीच लोकप्रिय हो रहा है और शिक्षार्थियों को घर बैठे गुणवत्ता युक्त मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहा है।

लिंक ओपन कर चैनल से जुड़ें….

https://youtube.com/@englishwala6850?si=CSPWRqqU14JDqeoE

Related Articles

Back to top button