क्षेत्र के होनहार छात्रों की जेईई मेन में शानदार सफलता, पूर्व मंत्री ने दी बधाई

मानवेन्द्र प्रताप सिंह ‘माना’/गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
जेईई मेन 2025 परीक्षा के परिणामों में क्षेत्र के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।सैफाबाद गांव की आयुषी शुक्ला ने 98.2320748 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर सफलता की नई ऊंचाई छुई है। उनके भाई आनंद शुक्ला भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने 97.943 परसेंटाइल के साथ शानदार प्रदर्शन किया। वहीं इसी गांव के स्वयम् शुक्ला, जो उमेश शुक्ला के पुत्र हैं, ने 93 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर क्षेत्र की प्रतिभा को फिर सिद्ध किया।
सरायमधई गांव के ग्राम प्रधान परशुराम ओझा के पुत्र अयांक ओझा ने भी जेईई मेन परीक्षा में 94.6 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर अपने गांव और परिवार को गर्व का अवसर दिया है।
छात्रों की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के पूर्व मंत्री ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ये युवा प्रतिभाएं आने वाले समय में देश का नाम रोशन करेंगी और अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेंगी।