अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जयंती की भव्य शोभायात्रा: 101 महिलाएं करेंगी कलश यात्रा
रामपुर खागल में स्थापित होगी भगवान परशुराम की मूर्ति : पं. प्रवीण मिश्र

गांव लहरिया न्यूज़/पट्टी तृतीया के पावन अवसर पर इस वर्ष भी भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर दिनांक 30 अप्रैल 2025, बुधवार को प्रातः 7:00 बजे से विशेष आयोजन के अंतर्गत 101 श्रद्धालु महिलाओं द्वारा कलश यात्रा एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के पं. प्रवीण मिश्र ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस बार भी भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति स्थापना, कलश यात्रा एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रामपुर खंगाल स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण से आरंभ होगा, जो उडैयाडीह, पट्टी नगर होते हुए पृथ्वीगंज बाजार मार्ग से वापस मंदिर परिसर में संपन्न होगा। अंत में मूर्ति स्थापना के पश्चात महा प्रसाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।