हीटवेव को देखते हुए विद्यालयों का समय बदला: अब सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगी कक्षाएँ

22 अप्रैल से कक्षा 1 से 8 तक के लिए नया समय लागू

आशीष सिंह/गाँव लहरिया न्यूज़/ संग्रामपुर/अमेठी

लगातार बढ़ते तापमान और हीटवेव की आशंका को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लिया है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय विद्यालय अब 22 अप्रैल, मंगलवार से सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे।

खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर, शशांक मिश्रा ने बताया कि अप्रैल माह में पारा तेजी से बढ़ रहा है। गर्मी में बच्चों को दोपहर की धूप से बचाने और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में यह नई समय-सारणी अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी।

समय पर आने के लिए गुरुजी को करनी होगी मशक्क्त

नई समय-सारणी से जहां विद्यार्थियों को दोपहर की चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी, वहीं शिक्षकों के लिए यह एक नई चुनौती बनकर सामने आई है। अब 7:30 बजे समय से विद्यालय पहुँचने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर होगी। अब समय पर पहुंचने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button