सांगा पट्टी में 25 लाख रुपये के विकास घोटाले की शिकायत, डीएम ने दिए जांच के आदेश

ग्राम प्रधान और सचिव पर फर्जीवाड़े का आरोप, गांव में मचा हड़कंप

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

ग्राम पंचायत सांगा पट्टी (ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ धाम) में विकास कार्यों में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्रामवासी श्रवण कुमार मिश्रा ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान चंद्रमणि मिश्रा व सचिव चिरंजीवी पटेल ने हैंडपंप रीबोर व खड़ंजा निर्माण जैसे कार्यों की धनराशि का फर्जी उपयोग कर लगभग 25 लाख रुपये का घोटाला किया है।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि प्रधान ने अपने परिजनों के खातों में पंचायत की रकम भेजी, जबकि कार्य जमीन पर नहीं दिखता। पूर्व में भी इसी प्रकार की शिकायत पर जांच के बाद रिकवरी हुई थी, और अब दोबारा उसी तरह की गड़बड़ी उजागर हुई है।

जिलाधिकारी ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच टीम गठित कर रिपोर्ट तलब की है। खंड विकास अधिकारी राजीव पांडे ने बताया कि जांच की जा रही है, आरोप सही पाए जाने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मामले के उजागर होते ही गांव में हड़कंप मच गया है और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button