भवसिंहपुर पंचायत भवन में आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप, सैकड़ों मरीजों का हुआ परीक्षण

गाँव लहरिया न्यूज़/आशीष सिंह/संग्रामपुर

संजय गांधी अस्पताल द्वारा सोमवार को संग्रामपुर विकासखंड के भवसिंहपुर पंचायत भवन में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य कैंप का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा।

शिविर में टीएफटी, ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी महत्वपूर्ण जांचें की गईं, जिनका लाभ सैकड़ों ग्रामीणों ने उठाया। साथ ही, सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इस स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीयूष शुक्ला द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया।कार्यक्रम में सहयोगी वंशीलाल कश्यप ने जानकारी दी कि संजय गांधी अस्पताल के विभागाध्यक्ष के निर्देश पर जिले के विभिन्न गांवों में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें न्यूरोलॉजिस्ट, कैंसर विशेषज्ञ एवं सामान्य रोगों के डॉक्टर भाग ले रहे हैं।भवसिंहपुर में आयोजित इस शिविर में ग्राम प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में संग्रामपुर प्रधान इंद्रभान सिंह एवं भवसिंहपुर के पूर्व प्रधान धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण को जनकल्याण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।स्वास्थ्य शिविर में संजय गांधी अस्पताल की विशेष टीम ने भाग लिया, जिसमें कैंप प्रबंधक सत्यदेव मिश्रा, फार्मासिस्ट राकेश पांडेय, स्टाफ नर्स रिजवान अहमद, राहुल सिंह, ऋषभ सिंह और महिला स्टाफ नर्सें शामिल रहीं।

Related Articles

Back to top button