सड़क दुर्घटना में घायल युवक को पीआरबी टीम ने पहुंचाया अस्पताल, जिला अस्पताल किया गया रेफर

गाँव लहरिया न्यूज़/आशीष सिंह /संग्रामपुर
थाना संग्रामपुर क्षेत्र के भैरोपुर मोड़ तुलापुर के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मनिकापुर मजरे मड़ौली निवासी हीरालाल पुत्र सालिकराम (उम्र लगभग 25 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल से कालिकन धाम जा रहे थे, तभी माडल विद्यालय भैरोपुर मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हीरालाल सड़क पर कई मीटर तक घिसटते चले गए और बुरी तरह घायल हो गए।घटना के समय मार्ग पर कालिकन धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी हुई थी। राहगीरों में से किसी ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरबी टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्परता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पीआरबी टीम की हुई सराहना
पीआरबी वाहन UP 32 DG 5352 के प्रभारी अफरोज अहमद ने बताया कि उनकी टीम उस समय नेवादा कनू के पास थी। जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि घायल युवक की पहचान मनिकापुर मड़ौली निवासी हीरालाल के रूप में हुई है।स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने पीआरबी टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि समय पर मदद मिलने से घायल की जान बच सकी।