विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आतंकी हमले का किया विरोध

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले में 28 हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने देशव्यापी आक्रोश प्रकट करते हुए विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है।इसी क्रम में पट्टी बाजार में बजरंग दल के जिला संयोजक प्रिंस बरनवाल के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में आतंकी हमले में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान का झंडा जलाया गया और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’, ‘पाकिस्तान होश में आओ’ जैसे नारे लगाकर गुस्से का इज़हार किया गया।इस मौके पर राम चरित्र वर्मा, अमरेन्द्र विक्रम सिंह, विकास तिवारी, वेद प्रकाश गुप्ता, शिवकुमार सोनी, किशन सिंह, आलोक सोनी, नन्दन चतुर्वेदी, अधिवक्ता शुभम शाण्डिल्य, लोकेश सिंह, रामू जायसवाल, शशांक सिंह, संसार सिंह, अमित पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।