दीवानगंज बाज़ार में पहलगाम हमलें में ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने दी श्रद्धांजलि

गाँव लहरिया प्रतिनिधि/बाबा बेलखरनाथ धाम

22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादीओ ने हिंदू पर्यटकों पर हमला कर जान से मार दिया था इस घटना से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है और सरकार से जवाबी कार्रवाई की लगातार मांग की जा रही है। पहलगाम हमलें में शहीद हुए पर्यटकों के विकास खंड बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण दीवानगंज बाजार से शीतला गंज रुदापुर गांव तक कैंडल मार्च निकालकर विरोेध जताया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए, सरकार से कार्यवाही की मांग की है। सहकारी समिति दीवानगंज बाजार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मृतकों के प्रति शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कैंडल मार्च के दौरान बाबा बेलखरनाथ धाम रामलीला समिति के संस्थापक कृष्ण कांत मिश्र ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है धर्म पूछकर हमला किया गया जो बेहद निंदनीय है।इस कृत्य के पीछे पाकिस्तान का हाथ है यह बिल्कुल साफ हो गया है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है अब जवाबी कार्रवाई का पूरा देश इंतजार कर रहा है।इस दौरान सुधाकर सिंह सर्वेश पांडे सोनू गुप्ता धर्मेंद्र सिंह बद्री प्रसाद विश्वकर्मा, विनोद तिवारी , सहित तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button