भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापना 30 अप्रैल को, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण मिश्र ने दी जानकारी

गाँव लहरिया न्यूज़/पट्टी

सनातन धर्म प्रेमियों के लिए बड़े सौभाग्य का क्षण आ गया है। खंगाल रामपुर की पावन धरा पर भगवान श्री परशुराम जी की भव्य दिव्य प्रतिमा की स्थापना 30 अप्रैल बुधवार को होने जा रही है। इस अवसर पर प्रातः 8 बजे से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि समस्त सनातन धर्म प्रेमियों का है। उन्होंने क्षेत्र के सभी बड़े-बुजुर्गों, युवाओं, माताओं और बहनों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि सभी कार्यों को छोड़कर इस ऐतिहासिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और भगवान परशुराम जी के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करें।उन्होंने कहा कि आज 28 अप्रैल है और अब मात्र दो दिन शेष हैं। सभी धर्म प्रेमी मिलकर शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाएँ। शोभायात्रा के उपरांत सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे और जलपान की विशेष व्यवस्था की गई है। आयोजन समिति ने स्वागत हेतु सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के सभी सनातनी भाई, बहनें और युवा दिन-रात लगे हुए हैं। आयोजन समिति ने अपील की है कि श्रद्धालु समय से पहुंचे और इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं।

 

Related Articles

Back to top button