गधियावां में जमीन कब्जे को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, महिला समेत चार गंभीर रूप से घायल

विवादित जमीन पर कब्जा जमाने की सनक में बुलडोजर लेकर पहुंचा एक गुट

गांव लहरिया न्यूज़/पट्टी

आसपुर देवसरा। गधियावां गांव में विवादित जमीन पर कब्जा जमाने की सनक में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। दोनों ओर से जानलेवा हमला हुआ, जिसमें महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरे गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने दोनों गुटों की तहरीर पर बलवा, मारपीट, गंभीर चोट पहुंचाने और तोड़फोड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित सुनील पांडे का आरोप है कि वह अपने भाइयों आशीष पांडे, जितेंद्र और कल्लू के साथ वैधानिक रूप से खरीदी गई जमीन पर जुताई करने पहुंचे थे। तभी बालाजी ओझा, राकेश ओझा समेत लगभग दस लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। आशीष को बेरहमी से पीटकर मरणासन्न कर दिया गया, जिसे गंभीर हालत में सीएचसी अमरगढ़ ले जाया गया। पुलिस ने सुनील की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ बलवा व गंभीर चोट पहुंचाने का केस दर्ज किया है।

वहीं दूसरे पक्ष से बालाजी ओझा ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सुनील पांडे, अमित, आशीष, शुभम और अशोक ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की। विरोध करने पर उनके भाई अभिषेक, पिता राकेश ओझा और बड़ी मां रेखा देवी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। इस पक्ष की तहरीर पर भी पुलिस ने बलवा, मारपीट, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button