टूटी है पुलिया कोई खबर लेने वाला नही

बरसात में कई गाँव का पानी इसी पुलिया से होकर जाता है,पुलिया न होने के चलते सडक काट कर पानी निकलने को मजबूर हैं ग्रामीण

गाँव लहरिया न्यूज/अवनीश पाण्डेय,रिपोर्टर 

पट्टी से अमरगढ़ जाने वाले हाइवे पर पट्टी से 6 किलोमीटर की दूरी पर ढ़ाढ़र गाँव है जिसको की काशी रोड़ नाम से भी जाना जाता है। हाइवे से करीब 1 किलो मीटर ढ़ाढ़र गाव की तरफ जाने पर एक पुराना पुल था जो कि अभी पूरी तरह से टूट चुका है। आये दिन कोई न कोई घटना होती रहती है लेकिन शासन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। और इसी पुल के नीचे से ही अतरौली, सुभवा, आमापुर, गाव का पानी की निकाशी की जाती है लेकिन पुल के बाधित हो जाने से बीच रोड़ को काटना पड़ता है तब कही पानी निकल पाता है, यही प्रक्रिया विगत तीन साल से हो रही है लेकिन पुल को बनवाने का काम किसी भी प्रकार से नहीं किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button