घर बैठे कराएँ काशी में रुद्राभिषेक, काशी तीर्थ दे रहा है अवसर
पूजा के बाद, काशी से पंचमेवा प्रसाद और रुद्राक्ष माला भेजा जाएगा आपके घर
शिव भक्तों के लिए शिवरात्रि महापर्व आने वाला है । शिव भक्तों के लिए काशी बड़ा महत्व रखता है। शिव भक्त बड़े दूर दूर से दर्शन पूजन के लिए आते हैं। शिव भक्तों के लिए आचार्य सर्वेश शास्त्री ने काशी तीर्थ नाम की एक वेबसाइट बनवाई है जिसपर रजिस्ट्रेशन कर के शिव भक्त शिवरात्रि महापर्व परमहारुद्राभिषेक एवम सहस्त्रार्चन पूजा में भाग लें सकते हैं ।
गाँव लहरिया से बात चीत के दौरान आचार्य सर्वेश ने बताया कि kashitirth.in के माध्यम से काशी में रुद्राभिषेक शिवरात्रि महापर्व पर भौतिक सुखों के प्राप्ति के लिए धन धान्य की प्राप्ति के लिए मनोवांछित फल प्राप्त करने के लिए अच्छे स्वास्थ्य, असाध्य बीमारियों से सुरक्षा, अकाल मृत्यु के भय को दूर करने और अभय व सौभाग्य प्राप्ति के लिए शिवरात्रि महापर्व में 24 घंटे चलने वाला महारुद्राभिषेक एवम सहस्त्रार्चन पूजा में भाग लें सकते हैं यह विशेष काशी में होगा पूजा रात्रि के चारो प्रहर में भी होगी।यजमान उपस्थित हो सकते हैं तो अत्यंत उत्तम है अन्यथा पूजा का संकल्प आपके नाम और गोत्र से किया जाएगा। आप भगवान शिव को वस्त्र और भोग अर्पण करने का चुनाव कर सकते हैं । पूजा के बाद, काशी से पंचमेवा प्रसाद और रुद्राक्ष माला आपके घर भेजा जाएगा।