दूर होगी वैवाहिक जीवन की हर एक परेशानी कर लें यह उपाय : ASTRO अंजू मोहनिया

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन प्रेम के प्रतीक भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा अर्चना की जाती है। वहीं ब्रज सहित अन्य मंदिरों में श्री कृष्ण और राधा रानी के साथ फूलों की होली खेली जाती है। हिंदू धर्म में फुलेरा दूज को शुभ दिन माना जाता है। इस दिन बिना मुहूर्त देखे किसी भी मांगलिक या शुभ काम को करने से फल भी शुभ प्राप्त होता है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फुलेरा दूज के दिन लव लाइफ, वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या से निजात पाने के लिए उपाय करना शुभ होता है।

ASTRO अंजू मोहनिया,MP

मांगलिक और शुभ कामों के लिए बेहद खास है फुलेरा दूज का दिन, वैसे तो हर छठ मजबूत होता है श्री राधा कृष्ण सच्चे प्रेम के प्रतीक है

फुलेरा दूज के दिन किन उपायों को करना होगा शुभ

राधा-कृष्ण का प्रेम गंगाजल जितना पवित्र और पावन है, ये त्याग और समर्पण का साक्षात उदाहरण हैं, इन्हीं के प्रेम को बयां करता है ‘फूलेरा दूज’,जिसका इंतजार ब्रजवासी बेसब्री से करते हैं। कहते हैं कि इस दिन ब्रज में श्रीकृष्ण ने राधा संग फूलों की होली खेली थी इसलिए इस दिन ब्रजवासी फूलों की होली खेलते हैं। इस बार ये पावन दिन आज है, गोकुल के मंदिर इस वक्त दुल्हन की तरह से सज गए हैं, मंगलवार को यहां धूम-धाम से फूलों संग होली खेली जाएगी। माना जाता है कि इस दिन जो भी सच्चे मन से राधा-कृष्ण की पूजा-अर्चना करता है उसे *सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है।

पूजा विधि

सात प्रकार के फूल मधुमालती, हरश्रृंगार, पलाश, के अपराजिता, गुलमोहर,राधा कृष्ण के मंदिर में ,मूर्ति ,तस्वीर के सामने फूल ,फल ,अक्षत ,चंदन रोली ,कुमकुम ,गुलाल ,धूप ,दीप खुशबूदार इत्र जरूर करें पीले रंग के कपड़े ,श्रृंगार की सामग्री मोर पंख ,बांसुरी, भोजपत्र के ऊपर रस्ते माखन मिश्री श्री राधा कृष्ण को अर्पित करें।

उपाय

अगर लव लाइफ में किसी न किसी वजह से परेशानियां आ रही है, तो फुलेरा दूज के दिन श्री कृष्ण और राधा रानी को पीले रंग के फूल और वस्त्र अर्पित करें। इसके साथ ही भोग में माखन मिश्री चढ़ाएं। ऐसा करने से लव लाइफ में दोबारा कोई समस्या नहीं होगी।

अगर पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात पर बहस या लड़ाइयां होती रहती हैं, तो फुलेरा दूज के दिन दंपति भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही माखन मिश्री का भोग लगाएं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन की हर एक परेशानी समाप्त हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button