नगर निकाय चुनाव में ताल ठोकने वाले दावेदार हुए चौकन्ने टिकट पाने की चाह में बेल्हा से लेकर लखनऊ तक काट रहे चक्कर
शासन के पाले में गया वार्डो के आरक्षण का प्रस्ताव, 10 नवम्बर को साफ होगी तस्वीर
अंकित पाण्डेय/पट्टी
लगातार चार महीने से प्रबोधिनी एकादशी पर क्षीरसागर में शयनमुद्रा में रहने वाले भगवान विष्णु ने अपनी आंखें खोल दी है उसी के साथ नगर निकाय चुनाव में गुलाबी ठंड के बीच नगर निकाय चुनाव में ताल ठोकने वाले दावेदार भी चौकन्ने हो गए है। चार नवम्बर को शासन को वार्डो के आरक्षण का प्रस्ताव भेज दिया गया इसी के साथ चुनावी गर्माहट बढ़ चुकी है उम्मीद की जा रही थी चार दिन बाद आरक्षण की तस्वीर साफ हो जाएगी तो उसके बाद निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है । शुक्रवार को शासन के आदेशानुसार आरक्षण का प्रस्ताव भेज दिया गया है । आरक्षण की घोषणा शासन स्तर पर 10 नवंबर के बाद हो सकती है । जिला प्रशासन जहां एक तरफ इसके लिए तैयारी कर रहा है वहीं दूसरी तरफ एड़ी चोटी का जोर लगाकर दावेदार टिकट पाने की जुगत में लगे हुए हैं।
पट्टी के साथ रामगंज और ढकवा में भी बढ़ रहे दावेदार बढ़ा रहे सियासी गर्माहट
इस बार पट्टी तहसील क्षेत्र के ढकवा या और रामगंज बाजार में भी नगर पंचायत का चुनाव होना है । ढकवा में 14 तो रामगंज में 13 वार्ड बनाए गए हैं । नगर पंचायत रामगढ़ जिला कुल 13 वार्ड में 13212 तथा नगर पंचायत ढकवा के कुल 14 वार्ड में 11191 मतदाता अनंतिम सूची में शामिल किए गए है। सत्ताधारी दल भाजपा तथा समाजवादी पार्टी के कई दावेदार बेल्हा से लखनऊ तक अपनी दावेदारी की पुष्टि करने के लिए जोर लगा रहे हैं ।
आरक्षण का प्रस्ताव भेजने के बाद अब लोगों को 10 नवंबर के बाद स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। जहां एक तरफ नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए लोग जोर लगा रहे हैं तो वही दूसरी तरफ सभासद पद के लिए भी लोग प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।