बिरौती गांव के शिवम तिवारी का एसएससी सिजीएल में हुआ चयन
शिवम् की सफलता से क्षेत्र के लोगों मे ख़ुशी का माहौल
अंकित पाण्डेय/पट्टी
बिरौती गांव निवासी शिवम तिवारी पुत्र बाबा राम तिवारी का चयन महीने भर में दो बार एसएससी में हुआ अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में शिवम का चयन एसएससी के इंटर स्तरीय परीक्षा में हुआ था तथा अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में घोषित एसएससी सिजीएल के परिणाम मे शिवम तिवारी का चयन एसएससी के स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयन हुआ शिवम के दोहरी सफलता से क्षेत्र के लोगों मे काफ़ी ख़ुशी का माहौल ये खबर ज़ब उनके गावों पहुंची तो गावों के रोहित तिवारी मिंटू शुक्ला वाचस्पति शुक्ला विवेक शुक्ला एडवोकेट)सचिन तिवारी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की