PATTI:फायर सर्विस यूनिट पट्टी द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को आग से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण

अंकित पाण्डेय/गाँव लहरिया न्यूज 

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवे दिन आग से बचाव हेतु महाविद्यालय में दिया गया प्रशिक्षण

पट्टी: नगर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के चल रहे विशेष शिविर कार्यक्रम के तहत आज फायर सर्विस यूनिट पट्टी द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के तरह-तरह के उपाय जहां महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को बताए गए तो वही लकड़ी में लगी आग को बुझाने की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई.

प्रशिक्षण के दौरान फायर सर्विस यूनिट पट्टी के हेड कांस्टेबल सोहन लाल यादव, कांस्टेबल अश्वनी कुमार, केवल सिंह, सुनील कुमार, कमलेश कुमार, श्रीप्रकाश, संजय कुमार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरार्थियों जिनमें राशि सिंह, साक्षी तिवारी, प्रतीक्षा तिवारी, पायल शर्मा, आस्था त्रिपाठी, रोशनी मुस्कान व महाविद्यालय के छात्र अमरजीत गौतम, अमित कुमार पटेल, मदन सिंह वर्मा, पवन कुमार व धर्मेंद्र कुमार के साथ ही समस्त छात्र छात्राओं ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभाग किया.

इस अवसर पर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की संचालित चारों इकाइयों के सभी छात्र व छात्राएं मौजूद रहे. इस दौरान शिविर के कार्यक्रमाधिकारी डॉ वीरेंद्र मिश्रा, डॉक्टर सुनील विश्वकर्मा, डॉक्टर विकास सिंह, द रागिनी सोनकर के साथ ही विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश पाण्डेय मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button